69 वी जिला स्तरीय वॉलीबॉल -19 वर्षीय छात्र प्रतियोगिता में बनेड़ा रहा उपविजेता

X
By - vijay |9 Sept 2025 11:32 AM IST
बनेड़ा (( KK Bhandari )) शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित 69वी जिला स्तरीय वॉलीबॉल -19 वर्ष छात्र प्रतियोगिता राउमावि मंगरोप में 3.09.25 से 7.09.25 को संपन्न हुई ।
पीएम श्री अक्षय स्मारक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बनेड़ा की कार्यवाहक प्रधानाचार्या बसंत सामरिया ने बताया कि फाइनल मैच बनेड़ा और शाहपुरा के मध्य हुआ जिसमें शाहपुरा विजेता व बनेड़ा उपविजेता रहा । प्रशिक्षक भरत कुमार चावला ने बताया कि आगामी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हेतु स्थानीय विद्यालय से दो छात्रों का चयन हुआ। कार्यवाहक प्रधानाचार्या बसंत सामरिया ने उपविजेता बनकर आयी टीम का स्वागत किया और उज्जवल भविष्य की कामना की ।
Tags
Next Story
