बनेड़ा माहेश्वरी महिला मंडल द्वारा " बुजुर्ग दंपत्ति " का किया सम्मान
बनेड़ा ( केके भण्डारी ) माहेश्वरी महिला मंडल बनेड़ा द्वारा माहेश्वरी समाज के बुजुर्ग दंपति का सम्मान किया गया । हमारे बुजुर्ग - हमारी संपत्ति कार्यक्रम की कड़ी के अंतर्गत इस बार माहेश्वरी महिला मंडल की सदस्यो द्वारा माहेश्वरी समाज के वरिष्ठजन "श्रीमान रामपाल नुवाल एवं श्रीमती मनोरमा देवी नुवाल को उपरना ओढाकर व अभिनंदन पत्र की तस्वीर भेंट करके उनका सम्मान किया गया ।
बुजुर्ग दंपति ने बताया कि ढलना तो एक दिन सभी को है चाहे इंसान हो या सूरज ! मगर हौसला सूरज से सीखो जो रोज ढल के भी हर दिन उम्मीद से निकलता है । माहेश्वरी महिला मंडल ने अलग हटकर काम किया है और बनेड़ा माहेश्वरी समाज का मान बढ़ाया है।
मंडल अध्यक्षा श्रीमती स्नेहलता गगरानी व सचिव श्रीमती डिंपल न्याती ने बताया कि बुजुर्गों की वजह से हमारे जीवन में शीतलता है आपके वात्सल्य की छांव में जो सुकून है वह और कहीं नहीं मिल सकती है ।
इस अवसर पर कृष्ण कुमार सोडाणी ,पूषा लाल न्याती, भेरुलाल नुवाल ,तेज प्रकाश गगरानी, प्रिंस नुवाल ,अंजू बांगड़, सविता नुवाल, स्नेहलता गगरानी, डिंपल न्याती, ममता नुवाल , रितु न्याती ,मोनिका देवपुरा , सोनिका नुवाल सहित अनेक महिलाएं उपस्थित रहीं ।