बनेड़ा के अमन का सीनियर राजस्थान नेटबॉल टीम में चयन

X
By - vijay |27 Sept 2024 7:45 PM IST
बनेड़ा ( केके भण्डारी ) प्रथम राष्ट्रीय सीनियर मिक्स नेटबॉल प्रतियोगिता 1 अक्टूबर से 4 अक्टूबर 2024 तक इंडोर स्टेडियम बेंगलुरु में आयोजित होने जा रही हैं । इस्लाम कायम खानी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रतियोगिता में बनेड़ा के अमन लोट का अंतिम रूप से चयन हुआ है । 13 सितम्बर को प्रथम चयन ट्रायल खिवसर नागौर में आयोजित हुई व द्वितीय फाइलन चयन ट्रायल 21 सितम्बर को जयपुर आयोजित हुई जिसमें अंतिम 10 में जगह बनाई 22 अक्टूबर से 26 अक्टूबर तक राजस्थान टीम कैम्प जयपुर के टैगोर पब्लिक स्कूल वैशाली नगर में आयोजित हुआ है ।
Next Story
