बौद्धिक एवं सृजनात्मक कौशल विकास के लिए ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

बौद्धिक एवं सृजनात्मक कौशल विकास के लिए ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
X

बनेड़ा (( KK Bhandari )) बनेड़ा में छात्रों के बौद्धिक एवं सृजनात्मक कौशल विकास के लिए ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक भीलवाड़ा के निर्देशानुसार, यह प्रतियोगिता गुरुवार को पीएम श्री अक्षय स्मारक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बनेड़ा में संपन्न हुई।

प्रतियोगिता का उद्घाटन सत्र एसीबीओ योगेश माहेश्वरी, प्रभारी डॉ. हीरेंद्र कुमार शर्मा और कार्यवाहक प्रधानाचार्या श्रीमती बसंत सामरिया और विद्वजनों की उपस्थिति में हुआ। इस अवसर पर निबंध, आशु भाषण, चित्रकला, क्विज और संगीत सहित विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

निबंध प्रतियोगिता में सपना तेली ने प्रथम और किस्मत प्रजापत ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। आशु भाषण में पूनम बैरागी प्रथम तथा भावना गुर्जर द्वितीय रहीं।

चित्रकला में काजू गुर्जर ने पहला और मुस्कान भारती ने दूसरा स्थान हासिल किया। क्विज प्रतियोगिता में राकेश कुमावत प्रथम और कोमल तेली द्वितीय रहे।

संगीत प्रतियोगिता में रिंकू जाट ने प्रथम और मयंक पांडे ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता का प्रतिवेदन डॉ. हीरेंद्र कुमार शर्मा ने प्रस्तुत किया, जबकि मंच संचालन दशरथ सिंह कानावत ने किया। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य छात्रों के बौद्धिक और सृजनात्मक कौशल को बढ़ावा देना था, जो सफलतापूर्वक पूरा हुआ।

Tags

Next Story