नेहरू युवा केंद्र बनेड़ा द्वारा ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता 16 दिसम्बर से

बनेड़ा। नेहरू युवा केंद्र बनेड़ा (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार) के तत्वावधान में ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन 16 दिसम्बर, रविवार से किया जाएगा। प्रतियोगिता में युवाओं के उत्साह और सहभागिता को बढ़ाने हेतु रस्साकस्सी, कबड्डी, लंबी दौड़ और ऊँची कूद सहित विभिन्न खेलों का आयोजन होगा । नेहरू युवा केंद्र बनेड़ा के ब्लॉक अध्यक्ष सी.एस. राजू जाट ने बताया कि यह बनेड़ा ब्लॉक की चौथी ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता है। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व भी लगातार वर्षों से सफलतापूर्वक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता रहा है, जिसमें युवाओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया है।
उन्होंने कहा कि खेलकूद न केवल शारीरिक क्षमता को बढ़ाता है बल्कि अनुशासन, टीम भावना और नेतृत्व जैसे गुणों का विकास भी करता है। इस बार भी विभिन्न ग्रामों और युवाओं में प्रतियोगिता को लेकर उत्साह देखने को मिल रहा है।प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक खिलाड़ी निर्धारित तिथि को समय पर स्थल पर पहुँचकर अपना पंजीकरण करा सकेंगे। आयोजन को सफल बनाने के लिए युवा स्वयंसेवकों की टीम द्वारा तैयारियाँ अंतिम चरण में हैं।
