पीएम अक्षय स्मारक विद्यालय में ब्लॉक स्तरीय प्रबल कार्यशाला संपर्क*

बनेड़ा (( KK Bhandari )) ब्लॉक स्तरीय प्रबल कार्यशाला का सत्र 2025-2026 में 10 अक्टूबर को पीएम अक्षय स्मारक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बनेड़ा में आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी योगेश माहेश्वरी, विशिष्ट अतिथि डॉक्टर हरेंद्र कुमार शर्मा, प्रधानाचार्य राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय काकोलिया तथा अध्यक्षता कार्यवाहक प्रधानाचार्य बसंत समरिया ने की ।

बनेड़ा ब्लॉक के विभिन्न विद्यालयों से आए विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता में भाग लिया । निर्णायक के रूप में सुनील त्रिपाठी उप्राचार्य, द्वारका प्रसाद शर्मा उप्राचार्य, विष्णु लता धाकड़ उप प्राचार्य, भरत कुमार तेली व्याख्याता तथा रमेश चंद्र लखारा रहे ।

रजिस्ट्रेशन कार्य में राधा न्याती, मुकेश चेचानी, कन्हैयालाल जोशी, अलका शर्मा, ममता चौधरी, सरिता कुमारी की भूमिका उल्लेखनीय रही |

प्रतियोगिता में छात्र वर्ग में प्रथम स्थान कांत जांगिड़ राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दुदला तथा छात्रा वर्ग में खुशी तेली राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय उपरेडा का रहा ।

मंच का संचालन दशरथ सिंह कानावत अध्यापक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सालरिया कला ने कुशलतापूर्वक किया । कार्यशाला में उपस्थित सभी आगंतुक अतिथियों निर्णायक टीम प्रभारी तथा विद्यार्थियों को अल्पाहार करवाया गया ।

Next Story