माहेश्वरी महिला मंडल ने सीए बनने पर 'गरिमा' का किया स्वागत

बनेड़ा (( KK Bhandari ))माहेश्वरी महिला मंडल ने सीए बनने पर बनेड़ा निवासी गरिमा दरगड़ का किया स्वागत किया गया। पवित्र कार्तिक पूर्णिमा व देव दीपावली के पावन अवसर पर बनेड़ा तहसील माहेश्वरी महिला मंडल द्वारा माहेश्वरी समाज की प्रतिभावान बेटी का सम्मान किया गया ।
"हमारी प्रतिभाएं - हमारी संपत्ति" कार्यक्रम के अंतर्गत माहेश्वरी महिला मंडल की तहसील अध्यक्षा स्नेहलता गगरानी व तहसील सचिव डिंपल न्याती ने गरिमा दरगड पुत्री रामविनोद दरगड को माला, उपरना व पगड़ी पहनाकर, पुष्प वर्षा करके स्वागत सम्मान किया गया ।
इस दौरान बेटियों के परिजन, पारिवारिक मित्र और रिश्तेदार खुशी से चहक रहे थे और एक दूसरे को गले लगा रहे थे । उनकी आंखों में चमक व चेहरे पर गर्व करने वाली मुस्कान थी ।
गगरानी व न्याती ने कहा कि गर्व है हमें समाज की बेटियों पर जिसकी कोई सीमा नहीं है । जो गांव में रहकर भी पूरी दुनिया में माहेश्वरी समाज का नाम रोशन करती है । इनकी सफलता ने उनके परिवार के साथ-साथ पूरे समाज का सम्मान बढ़ाया है ये सुनहरे पल सदियों तक याद रहेंगे । उनके जोश जुनून और कड़े संघर्ष ने आखिरकार इतिहास रच दिया ।
वही सीए गरिमा ने सफलता का श्रेय अपने दादा - दादी, माता-पिता और गुरुजनों को दिया जिसमें दादा दादी का विशेष सहयोग रहा ।
इस अवसर पर दादी रामकंवर दरगड, माता राधा दरगड, स्नेहलता गगरानी, डिंपल न्याती, राम रतन दरगड , पवन न्याती सहित समाज की गणमान्य महिलाएं व पुरुष उपस्थित रहे ।
