माहेश्वरी महिला मंडल ने सीए बनने पर 'गरिमा' का किया स्वागत

माहेश्वरी महिला मंडल ने सीए बनने पर गरिमा का किया स्वागत
X

बनेड़ा (( KK Bhandari ))माहेश्वरी महिला मंडल ने सीए बनने पर बनेड़ा निवासी गरिमा दरगड़ का किया स्वागत किया गया। पवित्र कार्तिक पूर्णिमा व देव दीपावली के पावन अवसर पर बनेड़ा तहसील माहेश्वरी महिला मंडल द्वारा माहेश्वरी समाज की प्रतिभावान बेटी का सम्मान किया गया ।

"हमारी प्रतिभाएं - हमारी संपत्ति" कार्यक्रम के अंतर्गत माहेश्वरी महिला मंडल की तहसील अध्यक्षा स्नेहलता गगरानी व तहसील सचिव डिंपल न्याती ने गरिमा दरगड पुत्री रामविनोद दरगड को माला, उपरना व पगड़ी पहनाकर, पुष्प वर्षा करके स्वागत सम्मान किया गया ।

इस दौरान बेटियों के परिजन, पारिवारिक मित्र और रिश्तेदार खुशी से चहक रहे थे और एक दूसरे को गले लगा रहे थे । उनकी आंखों में चमक व चेहरे पर गर्व करने वाली मुस्कान थी ।

गगरानी व न्याती ने कहा कि गर्व है हमें समाज की बेटियों पर जिसकी कोई सीमा नहीं है । जो गांव में रहकर भी पूरी दुनिया में माहेश्वरी समाज का नाम रोशन करती है । इनकी सफलता ने उनके परिवार के साथ-साथ पूरे समाज का सम्मान बढ़ाया है ये सुनहरे पल सदियों तक याद रहेंगे । उनके जोश जुनून और कड़े संघर्ष ने आखिरकार इतिहास रच दिया ।

वही सीए गरिमा ने सफलता का श्रेय अपने दादा - दादी, माता-पिता और गुरुजनों को दिया जिसमें दादा दादी का विशेष सहयोग रहा ।

इस अवसर पर दादी रामकंवर दरगड, माता राधा दरगड, स्नेहलता गगरानी, डिंपल न्याती, राम रतन दरगड , पवन न्याती सहित समाज की गणमान्य महिलाएं व पुरुष उपस्थित रहे ।

Tags

Next Story