दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़े के तहत शिविर का आयोजन

X
बनेड़ा (हेमराज तेली) बनेड़ा क्षेत्र के ग्राम पंचायत मुशी में आयोजित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़े के तहत शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें प्रभारी विकास अधिकारी धर्मपाल परसोया के निर्देश पर सभी विभागों की योजनाओं के बारे में जानकारियां दी गई।ओर पात्र लोगों के आवेदन पत्र तैयार किए गए। इस अवसर पर 3 ट्राई साइकिल, 3 एसटी परिवारों को बीज किट, 2 पेंशन, 1 टीबी मरीज को पोषण किट सहित कई लाभ दिए गए। इस अवसर पर नायब तहसीलदार रमेश चंद्र सोनी, प्रशासक लीला देवी कुमावत, ग्राम विकास अधिकारी धीरज शर्मा, कनिष्ठ सहायक विष्णु सेन सहित सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहें। उपखंड अधिकारी कांत व्यास ने सभी को अधिक से अधिक लोगों को लाभ दिलाकर प्रगति दर्ज करवानें हेतु निर्देशित किया।
Next Story