ग्रामीण सेवा शिविर के फॉलोअप में प्रकरण निपटाए, उपडाकघर को मिला नि:शुल्क पट्टा

बनेड़ा (हेमराज तेली) राज्य सरकार के कार्यकाल के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में शुक्रवार को तहसील बनेड़ा के भू-अभिलेख निरीक्षक वृत्त मुख्यालय उपरेडा में ग्रामीण सेवा शिविर के फॉलोअप शिविर का भव्य आयोजन किया गया। इस शिविर में उपखंड स्तरीय अधिकारियों की मौजूदगी में आमजन की समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया गया। शिविर प्रभारी एवं विकास अधिकारी धर्मपाल परसोया ने मौके पर ही उपडाकघर उपरेडा के लिए 2500 वर्गफीट का नि:शुल्क पट्टा जारी कर वितरित किया। विभाग द्वारा गोदभराई, शाला पूर्व शिक्षा प्रवेशोत्सव और अन्नप्राशन जैसे महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किए गए। चिकित्सा विभाग की ओर से ग्रामीणों को निक्षय पोषण किट और आयुष्मान आरोग्य कार्ड वितरित किए गए। शिविर के दौरान उपखण्ड अधिकारी और शिविर प्रभारी धर्मपाल परसोया ने पूर्व में आयोजित मुख्य शिविरों के बकाया प्रकरणों की समीक्षा की। विकास अधिकारी ने सभी विभागों के अधिकारियों व कार्मिकों को लंबित मामलों के त्वरित निस्तारण के लिए पाबंद किया। साथ ही, शिविर से अनुपस्थित रहने वाले अधिकारी-कर्मचारियों के प्रति कड़ा रुख अपनाते हुए उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर तहसीलदार संतोष सुनारीवाल, विभिन्न जनप्रतिनिधि और समस्त ब्लॉक स्तरीय अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। ग्रामीण सेवा शिविरों की इस कड़ी में अगला फॉलोअप शिविर शनिवार को भू-अभिलेख निरीक्षक वृत्त सरदारनगर में आयोजित किया जाएगा। इस शिविर में ग्राम पंचायत सालरिया कलां, सरदारनगर, राक्षी और बामणिया के ग्रामीण सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकेंगे और अपनी समस्याओं का समाधान प्राप्त कर सकेंगे।
