डाबला में छप्पन भोग उत्सव, गलियों में खुशियों की रौनक

X
By - vijay |4 Sept 2025 8:26 PM IST
डाबला (बनेड़ा) गुरुवार को श्री चारभुजा नाथ नवयुवक मंडल समिति, डाबला के तत्वाधान में छप्पन भोग का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसके बाद जुलूस निकाला गया जिसमें पूरा डाबला फूल, गुलाल और अबीर उड़ाते हुए नाच-गाकर भक्ति और उत्साह का माहौल बन गया।
उत्सव में प्रमुख रूप से ठा. गंगा सिंह, सरपंच प्रद्युम्न सिंह, अजीत सिंह, शेर सिंह, सूर्यभान सिंह, वीरभान सिंह, अरविंद सिंह, मिठ्ठू सिंह, महावीर सोनी, जगदीश टेलर, सुधीर दरगड़, रतन सिंह राठौड़, रामराज शर्मा सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया। पंडित ओमप्रकाश, रतन और राधेश्याम पाराशर द्वारा पूजा-आरती सम्पन्न कराई गई।
डाबला के सभी ग्रामीणों ने उत्सव में बढ़-चढ़कर भाग लिया, जिससे गांव की गलियां और मोहल्ले धार्मिक भक्ति और सांस्कृतिक उल्लास से भर गए।
Next Story
