आगामी त्योहारों को लेकर बनेड़ा थाने में हुई सीएलजी मीटिंग

आगामी त्योहारों को लेकर बनेड़ा थाने में हुई सीएलजी मीटिंग
X

बनेड़ा ( केके भण्डारी ) आने वाले त्यौहार को लेकर शांति व्यवस्था में सहयोग बनाये रखने हेतु गुरुवार को पुलिस थाना बनेड़ा में सीएलजी मीटिंग का आयोजन हुआ।

मीटिंग में होली-धुलंडी, शीतला सप्तमी, रमजान माह आदि को देखते हुए सभी लोग शांति, प्रेम - व्यवहार से धार्मिक उत्सव व त्योहार मनाएं और आपस में भाईचारा, अमन चैन तथा शांति बनी रहे इसी को लेकर चर्चा की गई ।

पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने सीएलजी सदस्यों से चर्चा करते हुए बनेड़ा क्षेत्र से संबंधित अन्य समस्याओं के बारे में भी जानकारी लेकर समाधान का आश्वासन दिया । वही थानाधिकारी वर्मा ने साइबर धोखाधड़ी, साइबर क्राइम आदि के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए सजग रहने के बारे में बताया।

मीटिंग में थानाधिकारी मूल चंद वर्मा, नायब तहसीलदार सहित अनेक सीएलजी सदस्य, प्रबुद्ध नागरिक, पुलिस स्टाफ आदि उपस्थित रहे ।

Next Story