राष्ट्रीय सेवा योजना के अभिमुखीकरण कार्यक्रम का समापन

राष्ट्रीय सेवा योजना के अभिमुखीकरण कार्यक्रम का समापन
X



बनेड़ा ( केके भण्डारी ) राजकीय महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत तीन दिवसीय अभिमुखीकरण कार्यक्रम का समापन दिनांक 25 सितंबर 2024 को हुआ। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. ( डॉ.) के. एल. मीणा ने बताया कि अभिमुखीकरण कार्यक्रम के माध्यम से नए स्वयंसेवकों को राष्ट्रीय सेवा योजना के विषय में विस्तृत जानकारी प्रदान की जाती है। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सिद्धार्थ कुमार देसाई ने बताया कि 23 सितंबर से शुरू हुए इस अभिमुखीकरण कार्यक्रम में महाविद्यालय में पंजीकृत सभी स्वयंसेवकों ने भाग लिया। अभिमुखीकरण कार्यक्रम के माध्यम से विद्यार्थियों को श्रमदान एवं समाज सेवा के कार्यों के महत्व को समझाया, साथ ही राष्ट्रीय सेवा योजना के मूल वाक्य "मैं नहीं आप" में निहित उद्देश्यों की चर्चा की। सुबोध कुमार शर्मा ने महाविद्यालय के गत वर्षो के राष्ट्रीय सेवा योजना के अनुभव को स्वयंसेवकों के साथ साझा किया साथ ही संकाय सदस्य ज्योति रानी रिठोदिया द्वारा समापन कार्यक्रम में विद्यार्थियों को सह शैक्षणिक गतिविधियों का महत्व बताते हुए इनमें भाग लेना विद्यार्थी के व्यक्तित्व के सर्वांगीण विकास के महत्व को समझाया। समापन कार्यक्रम में ऋतुराज टोंग्या तथा राजकुमार मीणा भी उपस्थित रहे।

Next Story