जिला स्तरीय वालीबाल प्रतियोगिता का समापन

जिला स्तरीय वालीबाल प्रतियोगिता का समापन
X



बनेड़ा ( केके भण्डारी )

जिला स्तरीय 14 वर्षीय छात्र-छात्रा वॉलीबॉल प्रतियोगिता का समापन बनेड़ा पंचायत समिति के लाम्बा विद्यालय में हुआ। समारोह में मुख्य अतिथि सीबीईओ सुरेश पारीक के मुख्य आतिथ्य में हुआ ।कार्यक्रम की अध्यक्षता स्थानीय पीईईओ मैडम ज्योति शर्मा थे। आर पी नाथू लाल मुख्य चयनकर्ता सुरेंद्र घुसर व उनकी टीम ने सभी मुख्य खिलाड़ियों का चयन किया । प्रतियोगिता में कल 29 टीमों ने भाग लिया । प्रतियोगिता में ग्राम वासियों, पूरे विद्यालय स्टाफ, निर्णय के रूप में लगे सभी निर्णायकों का कार्यालय कार्य में लगे सभी अध्यापकों का काफी अच्छा सहयोग रहा । प्रधानाध्यापक लोकेश पाटोदिया व शारीरिक शिक्षक राजपाल सिंह ने सभी का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन मुकेश कुमार चेचाणी ने किया ।

छात्र वर्ग विजेता में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय शाहपुरा एवं उपविजेता स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल कोटडी रही। वही छात्रा वर्ग में विजेता राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय आगरिया कोटडी एवं उपविजेता राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय तस्वारिया खुर्द रहें।

Next Story