दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन

दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन
X

बनेड़ा : माय भारत युवा केंद्र बनेड़ा (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार) की ओर से आयोजित दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन शहीद भगत सिंह स्टेडियम, बरण में हुआ। इस प्रतियोगिता का आयोजन स्वामी विवेकानंद युवा संस्थान, बरण द्वारा किया गया। संस्था अध्यक्ष सीएस राजू जाट ने बताया कि प्रतियोगिता में रस्साकशी, कबड्डी, लंबी दौड़, ऊँची कूद तथा 400 मीटर दौड़ सहित विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं में क्षेत्र की कुल 32 टीमों ने भाग लिया।रस्साकशी प्रतियोगिता का रोमांचक फाइनल मुकाबला बरण और लापिया के बीच खेला गया, जिसमें बरण की टीम विजेता रही, जबकि लापिया उपविजेता रही। कबड्डी का फाइनल मुकाबला एराड़ी खेड़ा और खातन खेड़ी के बीच हुआ। 15-5-15 के मुकाबले में दोनों टीमों के समान अंक रहे, जिसके कारण दर्शकों में भारी उत्साह दिखा। इसके बाद 5-5 रेड के अतिरिक्त मुकाबले में खातान खेड़ी की टीम ने 2 अंक से जीत दर्ज की। ऊँची कूद प्रतियोगिता में विशाल गायड़ प्रथम स्थान पर रहे। द्वितीय स्थान पारस और राजू लाल ने संयुक्त रूप से प्राप्त किया। लंबी कूद में पारस प्रथम, विमल द्वितीय तथा बद्री लाल तृतीय स्थान पर रहे। दौड़ में बालिका वर्ग में खुशी गाड़री ने प्रथम, खुशी जाट ने द्वितीय और काव्या जाट ने तृतीय स्थान प्राप्त किया और बालक वर्ग में उदय गाडरी प्रथम, रोहित भील द्वितीय तथा आशीष सुरेश चौधरी तृतीय स्थान पर रहे। पुरस्कार वितरण समारोह में संस्था संरक्षक चेन सिंह, भेरू सिंह, अमराव जाट, फोजी साहब भंवर जाट, कमलेश सुवालका, शोभा लाल एराड़ी खेड़ा, प्रह्लाद शर्मा, महेंद्र खटीक, श्याम गाडरी तथा एडवोकेट प्रेम गुर्जर सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी, मेडल और प्रमाणपत्र प्रदान किए। संस्था अध्यक्ष सीएस राजू जाट ने बताया कि प्रतियोगिता को सफल बनाने में ग्रामवासियों का विशेष सहयोग रहा, जिसके लिए उन्होंने सभी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि संस्था युवाओं के जीवन निर्माण की दिशा में निरंतर कार्य करती रहेगी और भविष्य में भी ऐसी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। संस्था सचिव सद्दाम हुसैन ने कहा कि सैकड़ों युवाओं ने प्रतियोगिता में भाग लेकर इसे सफल बनाया। युवाओं की ऊर्जा प्रेरणादायक है। इस अवसर पर सांवर मल, शिव प्रताप सिंह, बद्री भील, अमित खटीक, प्रवीण, पीयूष, विशाल शर्मा, करतार, रामदयाल शर्मा, दिलकुश गाडरी, गोपाल जाट, विनोद गाडरी सहित क्षेत्र के सैकड़ों युवा उपस्थित रहे।

Next Story