कर्मचारियों की आत्महत्याओं पर महासंघ का आक्रोश, सौंपा ज्ञापन

कर्मचारियों की आत्महत्याओं पर महासंघ का आक्रोश, सौंपा ज्ञापन
X

बनेड़ा (( केके भण्डारी )) अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ, उप शाखा बनेड़ा ने प्रदेश में कर्मचारियों द्वारा आत्महत्या की घटनाओं पर आक्रोश व्यक्त किया है।

महासंघ द्वारा बुधवार को मुख्य सचिव- राजस्थान सरकार, जयपुर के नाम बनेड़ा उपखण्ड अधिकारी कांत व्यास को ज्ञापन दिया ।

महासंघ ने सरकार और प्रशासनिक अधिकारियों पर कर्मचारियों को मानसिक और प्रशासनिक प्रताड़ना देने का आरोप लगाया ।

महासंघ के अनुसार, प्रदेश में विगत दिनों में दो कर्मचारियों ने आत्महत्या की है, जिनमें शंकर लाल मीणा, ग्राम विकास अधिकारी, पंचायत समिति शाहपुरा (भीलवाड़ा) और मुकेश कुमार जांगिड, शिक्षक (BLO) विधानसभा क्षेत्र झोटवाड़ा शामिल हैं।

महासंघ ने सरकार से मांग की है कि आत्महत्या के लिए जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए और कर्मचारियों को मानसिक प्रताड़ना से बचाया जाए। महासंघ ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो वे आंदोलन तेज करेंगे।

इस दौरान ब्लाक अध्यक्ष महेंद्र सिंह राठौड़, प्रगतिशील जिला अध्यक्ष अशोक जीनगर, सुमंत सिंह राठौड़, जगदीश सुथार, अंगवीर पानगडिया, इकबाल हुसैन, किशन खटीक, किशन कुमावत के साथ कई कर्मचारी व BLO उपस्थित थे ।

Next Story