चार दिवसीय भेरुनाथ पशु मेले का हुआ समापन

बनेड़ा बनेड़ा पंचायत समिति ग्राम पंचायत लाम्बिया कलां स्थित भगवान भेरुनाथ के चारदिवसीय पशु मेले का समापन उपखंड अधिकारी बनेड़ा श्रीकांत व्यास के मुख्य अतिथि तथा रायला थाना प्रभारी बृजराज चौधरी की अध्यक्षता में हुआ, व्यास ने मेले की व्यवस्थाओं से प्रभावित होकर मेला कमेटी का धन्यवाद किया साथ ही युवाओं में बढ़ रही नशे की प्रवृत्ति को समाप्त करने हेतु युवाओं से आग्रह किया, श्री व्यास ने कहा है कि मेले की संस्कृति के संवाहक होते हैं तथा इस रूप में ग्राम पंचायत लांबिया कला बहुत महत्वपूर्ण कार्य कर रही है। अपने अध्यक्षय उद्बोधन में थाना अधिकारी चौधरी ने मेले की अपनी निर्विरह समाप्ति पर मेला कमेटी का आभार प्रदर्शित किया।मेला कमेटी अध्यक्ष एवं भाजपा मंडल अध्यक्ष रायला परमेश्वर पारीक ने समस्त अधिकारियों का स्वागत किया तथा मेला आयोजन ने सहयोग देने वाले समस्त कर्मचारियों तथा कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया।
ग्राम पंचायत प्रशासिका विष्णु देवी पारीक ने बताया कि चार दिवसीय मेले में न केवल पशुओं का क्रय-विक्रय हुआ,अपितु भक्तजनों के लिए कवि सम्मेलन,साइकिल दौड़ , घुड़दौड़ प्रतियोगिता कई मनोरंजन कार्यक्रम भी हुआ।
ग्राम विकास अधिकारी हेमंत वैष्णव ने बताया है कि घुड़दौड़ में प्रथम स्थान शिवराज गुर्जर मोती बोर का खेड़ा ,द्वितीय स्थान नारायण जाट मेघरास ने प्राप्त किया। इसी तरह साइकिल दौड़ में प्रथम स्थान निर्मल जाट इरास (रायला) व द्वितीय स्थान रामदेव भील जसवंतपुरा ने प्राप्त किया तथा प्रतियोगिता में जीत हासिल करने वाले समस्त प्रतियोगितायो को भेंट देखकर सम्मानित किया। मेला कमेटी द्वारा मीडिया प्रभारी सुरेंद्र खटीक को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का मंच संचालन अरविंद परीक और संयोजन कन्हैयालाल पारीक ने किया।
भगवान भैरुनाथ की ध्वजपता का अवरोहण के साथ ही मेले का समापन हुआ। समापन कार्यक्रम में सुवालाल गुर्जर,नरेंद्र सिंह, आरिफ मोहम्मद, भंवर गोरा, महादेव गुर्जर, शौकत खां,राज सिंह राजपूत,मोतीलाल जाट, सत्यनारायण जाट, रामस्वरूप वैष्णव,घीसू सेन, नारायण जाट, जसराज जाट, लादू लाल जाट,हेमराज जाट,बद्री लाल जाट आदि उपस्थित थे।
