निःशुल्क नैत्र जांच शिविर 29 मार्च को

X
बनेड़ा ( केके भण्डारी ) शनिवार को बनेड़ा के नए बस स्टैंड स्थित सामुदायिक भवन में प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक शिविर का आयोजन सांमरिया नर्सिंग होम रायला डॉ रमेश चंद्र सांमरिया (पूर्व CMHO)द्वारा किया जा रहा है। गोमाबाई नेत्रालय द्वारा एवं जिला अन्धता निवारण समिति भीलवाड़ा की प्रशासनिक अनुमति एवं आर्थिक सहयोग से निःशुल्क नैत्र परिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है ।
शिविर में सभी नैत्र रोगियों की कालापानी, मोतियाबिन्द, नासूर, पर्दे की बिमारी आदि की जाँच गोमाबाई नैत्रालय की टीम द्वारा निःशुल्क की जायेगी । परीक्षण पश्चात् ऑपरेशन योग्य मरीजों के मोतियाबिन्द ऑपरेशन, लैंस निशुल्क किया जाएगा । उक्त कैंप पेंशनर्स मंच शाखा बनेड़ा के सहयोग से सम्पादित किया जायेगा ।
Tags
Next Story