महात्मा गांधी विद्यालय में गांधी जयंती और लाल बहादुर शास्त्री जयंती का हुआ आयोजन

महात्मा गांधी विद्यालय में गांधी जयंती और लाल बहादुर शास्त्री जयंती का हुआ आयोजन
X


बनेड़ा ( केके भण्डारी )
महात्मा गांधी विद्यालय में गांधी जयंती और लाल बहादुर शास्त्री जयंती का हुआ आयोजन

बनेड़ा पंचायत समिति के अंतर्गत महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय माताजी खेड़ा में महात्मा गांधी जयंती और लाल बहादुर शास्त्री जयंती का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भेरू सिंह राणावत कमालपुरा रहे ,अध्यक्ष पद पर सरपंच संपत माली , उपाध्यक्ष देवी लाल माली (उप सरपंच), विशेष अतिथि रामरतन दरगड एवं स्थानीय ग्राम के नवयुवक मंडल के सदस्य अर्जुन सिंह, राजू माली, मोहन माली , सांवर माली , डालू माली आदि उपस्थित रहे। स्थानीय विद्यालय की छात्राओं द्वारा कलश बंधवाकर अतिथियों से दीप प्रज्वलित करवा कर मां सरस्वती वंदना से कार्यक्रम की शुरूआत की गई फिर अतिथियों के द्वारा विद्यालय में वृक्षारोपण कर नई पानी की मोटर का शुभारंभ किया गया । अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम, गांधी जी और शास्त्री जी के जीवन के विषय में विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा बताया गया, अतिथियों द्वारा संबोधन देकर छात्र छात्राओं का उत्साह वर्धन किया तथा जिला एवं राज्य स्तर पर स्काउट गाइड एवं खेल में चयनित विद्यार्थियों को अतिथियों द्वारा पुरुस्कार दिया गया । कार्यक्रम के अन्त में उपरना ओढ़ा कर और स्मृति चिन्ह भेंट किए गए । फिर विद्यालय की छात्राओं द्वारा व्यायाम प्रदर्शन आदि की आकर्षक प्रस्तुति दी गई ।

Next Story