अनंत चतुर्दशी पर किया गणेश विसर्जन

X
By - vijay |7 Sept 2025 10:37 PM IST
बनेड़ा :- उपखण्ड क्षेत्र के सरदार नगर मे ग्रामवासियो के सहयोग से गणेश महोत्सव बड़े धूम धाम से मनाया गया 11 वे दिन डीजे की धुन पर पुरे गांव मे गणेश जी की शोभायात्रा निकाली गयी विनोद माली ने बताया की हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी चारभुजा नाथ मंदिर प्रांगण मे कार्यक्रम आयोजित किया गया गणपति बप्पा मोरिया, अगले बरस तू जल्दी आ के जयगोष हुआ शोभायात्रा तालाब की पाल पर जाकर सम्पन्न हुई वहा गणेश प्रतिमा की आरती की गयी और 10:15 बजे गावाई तालाब मे विसर्जन किया गया और बाद मे सभी ग्रामवासीयो को प्रसादी वितरण की गयी इस दौरान शंकर माली,भवर साहू,लाला माली,शिवा माली,गणेश कुमावत,सुरेश तेली,रोहित माली,राकेश माली,जमनेश गाडरी,शिवराज माली,किशन गाडरी,सीताराम माली,पूषा लाल माली, प्रिन्स नागोरा सहित ग्रामवासी उपस्थिति रहें!
Tags
Next Story
