बनेड़ा जलझूलनी महोत्सव के बाद कोटडी श्याम पहुंचा भक्तों का जत्था

बनेड़ा जलझूलनी महोत्सव के बाद कोटडी श्याम पहुंचा भक्तों का जत्था
X

बनेड़ा (( KK Bhandari )) जलझूलनी एकादशी के पावन पर्व पर बनेड़ा में ठाकुर जी ने जल विहार किया । कस्बे के सभी मंदिरों से बेवाण ऐतिहासिक मान कुंड पर पहुंचे, जहां पूजा अर्चना हुई और ठाकुर जी ने जलविहार किया ।

बनेड़ा के जलझूलनी महोत्सव समापन के बाद हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बनेड़ा के पूर्व सरपंच मुकेश अजमेरा के नेतृत्व में रात्रि को भक्तों का एक जत्था बस द्वारावकोटडी श्याम के दरबार पहुंचा और वहां ठाकुर जी के दर्शन लाभ का आनंद लिया जो कि देर रात्रि को पुनः बनेड़ा पहुंचे । पूर्व सरपंच अजमेरा के नेतृत्व में पिछले लगभग 20 वर्षों से जलझूलनी ग्यारस को रात्रि में बनेड़ा से कोटडी श्याम पहुंचते हैं और वहां इस पावन महोत्सव में शामिल होते हैं ।

Tags

Next Story