कमालपुरा में हजरत अजीमुद्दीन शाह का उर्स मुबारक 9 अक्टूबर से, धूमधाम से चढ़ाई जायेगी चादर
X
बनेड़ा ( केके भण्डारी ) 9 अक्टूबर से बनेड़ा क्षेत्र के कमालपुरा की मशहूर दरगाह हिंदू मुस्लिम एकता के प्रतीक हजरत अजीमुद्दीन शाह के तीन दिवसीय उर्स बड़े धूमधाम से मनाए जायेंगे जिस पर कमेटी के सदर हाजी इकबाल खा पठान ने बताया 9 अक्टूबर बुधवार को बाद नमाज जोहर मदरसा उस्मानिया से चादर आरंभ होकर दरगाह के आस्ताने पर चादर पेश की जाएगी ।
रात्रि 9 बजे, महफिले कव्वाली का आयोजन होगा जिसमें देश के मशहूर कव्वाल अनीस नवाब अहमदाबाद, बाबू भाई कपासन वाले अपने-अपने कलाम पेश करेंगे। गुरूवार को सुबह 5:00 बजे कुल की रस्म अदा की जाएगी । इस दौरान काफी तादाद में उनके चाहने वाले इस उर्स में शामिल होंगे ।
Next Story