जीवन शैली परिवर्तन अभियान के अंतर्गत बालिकाओं का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण

बनेड़ा (( KK Bhandari )) जीवन शैली परिवर्तन अभियान के अंतर्गत बालिकाओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया ।
राजकीय आयुर्वेदिक औषधालय मुंशी के प्रभारी डॉ सरफराज अली खान ने बताया कि उपखंड अधिकारी बनेड़ा श्रीकान्त व्यास और उपनिदेशक आयुर्वेद विभाग भीलवाड़ा डॉ महाराज सिंह के नेतृत्व में जीवन शैली परिवर्तन अभियान हेतु चिकित्सा विभाग और आयुर्वेद विभाग के संयुक्त तत्वधान में उप स्वास्थ्य केंद्र मुंशी और आयुष्मान आरोग्य मंदिर मुंशी द्वारा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मुंशी की बालिकाओं का स्वास्थ परीक्षण किया गया, जिसमें बालिकाओं की हीमोग्लोबिन और वजन की जांच आए एएनएम बबीता झाझडिया और आयुर्वेद नर्स मनराज जाट द्वारा की गई।
तथा आयुर्वेद नर्स मनराज जाट द्वारा आयुर्वेदिक दवाइयां वितरित की गई।
एएनएम बबीता झाझडिया ने उपस्थित व्यक्तियों को नशा मुक्ति अभियान के तहत शपथ दिलवाई ।
तथा राष्ट्र गीत वंदे मातरम के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में बालिकाओं द्वारा राष्ट्रगीत 'वंदे मातरम' गाया गया ।
आशा शकीला बानो और मंजू पाल ने उक्त कार्य में सहयोग की किया।
