बनेड़ा में झमाझम, प्री मानसून का अहसास

X
By - vijay |15 Jun 2025 11:36 PM IST
बनेड़ा ( केके भण्डारी ) पिछले कई दिनों से भीषण गर्मी और उमस के बाद बनेड़ा में रात्रि 10 बजे मेघ मेहरबान हुए और झमाझम बारिश से मौसम खुशनुमा होने से प्री मानसून का अहसास हुआ और गर्मी से राहत मिलना शुरू हुआ ।
हालांकि दिनभर से बदल छाएं हुए थे जो आखिर बरस ही गए ।
वहीं बनेड़ा कस्बे में टूटे नाले और नालियों की अव्यवस्थित निकासी भी आमजन को परेशान करेगी ।
Tags
Next Story
