षष्टी पूर्ति वर्ष के उपलक्ष में बनेड़ा में विहिप का हिंदू सम्मेलन संपन्न

षष्टी पूर्ति वर्ष के उपलक्ष में बनेड़ा में विहिप का हिंदू सम्मेलन संपन्न
X



बनेड़ा ( केके भण्डारी )

विश्व हिंदू परिषद अपने षष्ठी पूर्ति वर्ष के उपलक्ष में विश्व हिंदू परिषद बनेड़ा प्रखंड की तरफ से नया बस स्टैंड बनेड़ा पर विशाल धर्म सभा का आयोजन 31 अगस्त शनिवार को हुआ । कई राष्ट्रीय चिंतक ने इस सभा को संबोधित किया ।

विश्व हिंदू परिषद बनेड़ा प्रखंड के अध्यक्ष रामनिवास सुथार ने जानकारी देते हुए बताया विश्व हिंदू परिषद के षष्ठीपूर्ति वर्ष के उपलक्ष में बनेड़ा की धर्म सभा पूज्य मंहत मोहनशरण जी शास्त्री निंबार्क आश्रम के सानिध्य में बनेड़ा में आयोजित हुई ।

विश्व हिंदू परिषद के जिला उपाध्यक्ष शंभू लाल देराश्री और जिला विभाग प्रचारक कैलाश चंद्र देराश्री ने जानकारी देते हुए बताया 1964 में विश्व हिंदू परिषद की स्थापना हुई, 60 वर्ष पुर्ण होने के उपलक्ष में बनेड़ा प्रखंड स्तर का यह आयोजन हुआ ।

विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के तत्वाधान में हुए में हुए इस विशाल हिंदू सम्मेलन में विश्व हिंदू परिषद के क्षेत्रीय संगठन मंत्री राजाराम, संत श्री मोहन शरण जी, संत श्री घाटी के बालाजी देवादास जी, संत श्री दादू राम सत्य राम सरदार नगर का आशीर्वचन मिला।

मुख्य अतिथि जगदीश खटीक, विशिष्ट अतिथि भेरुलाल रेगर के साथ ही गोपाल चरण सिसोदिया, विहिप जिला ग्रामीण अध्यक्ष श्याम गिरी, उपाध्यक्ष शंभू लाल देराश्री, जिला महामंत्री राजेश जीनगर, जिला विभाग प्रचारक कैलाश देराश्री, प्रखंड अध्यक्ष रामेश्वर सुथार, प्रखंड महामंत्री गणपत सुथार, बजरंग दल प्रखंड संयोजक सांवरलाल तेली, प्रखंड मीडिया प्रभारी महावीर माली विहिप खंड अध्यक्ष दीपक प्रजापत, नगर संयोजक बजरंग दल कालू माली, महावीर लखारा, गौतम चोपड़ा दिनेश माली दीपक वैष्णव किशन माली, जमनालाल माली, सागर लोट, दामोदर गुर्जर, पिंटू माली भैरू भोई एवं विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के सभी कार्यकर्ता और गणमान्य नागरिक मौजूद रहे ।

Next Story