देर रात तक चली विशाल भजन संध्या, महाशिवरात्रि महोत्सव का हुआ समापन

देर रात  तक चली विशाल भजन संध्या, महाशिवरात्रि महोत्सव का हुआ समापन
X

तक


बनेड़ा ( केके भण्डारी )

श्री झालरा महादेव व्यायामशाला एवं मन्दिर विकास ट्रस्ट, बनेड़ा के तत्वावधान में मन्दिर के 1009वे स्थापना दिवस के उपलक्ष में विशाल तीन दिवसीय महाशिवरात्रि महोत्सव का समापन देर रात चली विशाल भजन संध्या से हुआ ।

क्षेत्र के प्रसिद्ध झालरा महादेव मंदिर मे महाशिवरात्रि मेले की तैयारीयां काफी दिनों से चल रहीं थी। मन्दिर परिसर में आकर्षक लाईट डेकोरेशन, पुष्प सजावट की गई और महाशिवरात्रि पर झालरा महादेव जी के प्रयागराज त्रिवेणी संगम के जल से महाअभिषेक किया गया ।

तीन दिवसीय महोत्सव की शुरुआत 24 फरवरी को संगीतमय सुंदरकांड पाठ श्री झालरा महादेव मण्डल द्वारा की गई ।

मंगलवार 25 फरवरी को रात 9:00 बजे से राजस्थानी लोक कलामण्डल उदयपुर की तारा भाटी एण्ड ग्रुप द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम (चरी नृत्य, कालबेलिया नृत्य, तेरहताली नृत्य, घूमर नृत्य, मयूर डांस, रिंग डांस, भवाई नृत्य, ग्रुप डांस और अनेक राजस्थानी प्रोग्राम) की आकर्षक प्रस्तुतिया दी गई ।

बुधवार 26 फरवरी महाशिवरात्रि पर सुबह 9:15 शिव महाअभिषेक एवं सांय 7:15 बजे महाआरती व छप्पन भोग धराया गया और रात्रि 9.00 बजे से विशाल भजन संध्या की शुरुआत हुई जिसमें हेमलता वैष्णव,ओम धर्मावत (जो केवल भोले के भजनों से प्रसिद्ध है) एण्ड पार्टी द्वारा सुंदर-सुंदर भजनों प्रस्तुति दी गई जो देर रात तक चली । तीन दिवसीय महाशिवरात्रि के अंतिम और मुख्य दिन बुधवार को मेला भी परवान पर रहा। मातृशक्ति, युवा शक्ति और बच्चों ने मेले का भरपूर आनंद उठाया ।

ये भी रहा विशेष-

महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर महाकाल ग्रुप बनेड़ा के तत्वाधान में बनेड़ा के सभी मंदिरों पर महाकाल की तर्ज पर महाआरती का आयोजन किया गया। महाकाल ग्रुप के अश्विनी कुमार ने बताया कि हिंदू संस्कृति को आगे बढ़ाने के लिए हमें हर त्यौहार पर बढ़ चढ़कर भाग लेना चाहिए । महाकाल आरती में दीपक वैष्णव, नारायण गाडरी, गौतम बारी, माधव खारोल, शशांक देराश्री, गोपाल साहू, महावीर, कमलेश माली, टोने सिंह आदि मौजूद रहे।

Next Story