पंचायत समिति में स्वच्छता अभियान, दो वर्ष पूर्ण होने पर अधिकारियों कर्मचारियों ने ली स्वच्छता शपथ

बनेड़ा (हेमराज तेली) राजस्थान सरकार के सफल दो वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में मंगलवार को पंचायत समिति बनेड़ा में विशेष स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। इस दौरान पंचायत समिति के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने मिलकर कार्यालय की समस्त शाखाओं और पूरे परिसर की गहन साफ-सफाई की। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण सभी कर्मचारियों द्वारा स्वच्छता शपथ लेना रहा, जिसके माध्यम से उन्होंने अपने कार्यस्थल और आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखने का संकल्प लिया। इस ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम में विकास अधिकारी धर्मपाल परसोया के नेतृत्व में, अति. विकास अधिकारी गणेश नारायण शर्मा, सहायक लेखाधिकारी सुधाकर पाटोदिया, प्रगति प्रसार अधिकारी सरला भाटिया, सहायक अभियंता रवि कुमार मीणा, प्रोग्रामर संजीव कुमावत, और स्वच्छता ब्लॉक समन्वयक अब्दुल जब्बार पठान, किशन सुथार सहित पंचायत समिति के समस्त स्टाफ ने सक्रिय रूप से भाग लिया। विकास अधिकारी परसोया ने कहा कि सरकार के दो वर्ष के कार्यों के साथ-साथ यह अभियान स्वच्छ राजस्थान के प्रति कर्मचारियों की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। यह गतिविधि केवल कार्यालय तक सीमित नहीं रही, बल्कि पंचायत समिति बनेड़ा की समस्त ग्राम पंचायतों में भी इसी तरह के स्वच्छता कार्यक्रम और शपथ समारोह का आयोजन किया गया।
