जय लक्ष्मी और मनीषा ने बढ़ाया बनेड़ा का मान

जय लक्ष्मी और मनीषा ने बढ़ाया बनेड़ा का मान
X


बनेड़ा ( केके भण्डारी )

हाल ही में घोषित सीबीएसई और आरबीएसई के परीक्षा परिणाम में बनेड़ा क्षेत्र के छात्र छात्राओं ने भी परचम लहराया ।

पूर्व सांसद स्व श्री हेमेंद्र सिंह बनेड़ा की पौत्री जयलक्ष्मी सिसोदिया पुत्री राजाधिराज गोपाल चरण सिसोदिया द्वारा 12वी आर्ट्स CBSE मे 94% अंक प्राप्त किए ।

इसी तरह बनेड़ा क्षेत्र के अमरपुरा गांव की मनीषा माली पुत्री महावीर माली ने 12वी आर्ट्स RBSE में 96% अंक प्राप्त किए।

दोनों छात्राओं द्वारा परीक्षा परिणाम में उत्कृष्ट प्रदर्शन से अपने परिवार और बनेड़ा क्षेत्र का नाम रोशन किया।

Tags

Next Story