मोबाइल यूजर ध्यान दें!: Krt se बालिका झुलसी
X
बनेड़ा( हलचल)- करंट की चपेट में आने से बालिका झुलस गई।
जानकारी के अनुसार आज कस्बे में बरसात में गीला होने के कारण एक दुकान के बाहर बिजली के नंगे तार को बालिका प्रियंका पिता उदयलाल आचार्य उम्र 7 वर्ष द्वारा छूने से करंट की चपेट में आ गई। आसपास के दुकानदार द्वारा तत्परता से सूखी लकड़ी लेकर बार-बार तार पर मारकर बालिका को छुड़ाया गया। करंट से बालिका झुलस जाने के कारण उसको बनेड़ा अस्पताल लाया गया जहां से डॉक्टर्स द्वारा प्राथमिक उपचार देकर भीलवाड़ा के लिए रेफर कर दिया । बनेड़ा से 108 एंबुलेंस द्वारा पायलट प्रकाश चंद्र कुमावत तथा कंपाउंडर एहसान खान द्वारा बालिका को महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
Next Story