गूंदी के हनुमान जी के मंदिर में देर रात अज्ञात चोरों का धावा

गूंदी के हनुमान जी के मंदिर में देर रात अज्ञात चोरों का धावा
X

बनेड़ा (( केके भण्डारी )) बनेड़ा पुलिस थाने से कुछ कदम दूर स्थित गूंदी के हनुमान जी मंदिर में देर रात अज्ञात चोरों ने धावा बोल दिया ।

मंदिर के पुजारी और व्यवस्थापक ने बताया कि अज्ञात चोर मंदिर के चैनल गेट का ताला तोड़कर अंदर घुसे, निज मंदिर का कांच के गेट का लोक भी तोड़ दिया और दान पात्र को तोड़कर अनगिनत दान राशि, निज मंदिर से चांदी के सिक्के, चांदी का सिंहासन आभूषण आदि चुरा कर ले गए । वही निज मंदिर के पीछे स्थित स्टोर को भी खंगाल कर वहां रखा सामान बिखेर दिया । सुबह पुजारी मंदिर में पहुंचे तब घटना का पता चला और पुलिस को सूचित किया बनेड़ा पुलिस मौके पर पहुंची, मौका मुआवना किया । रिपोर्ट के आधार पर अनुसंधान शुरू कर दिया ।

Tags

Next Story