मॉडल स्कूल बनेड़ा में पुस्तकालय दिवस का आयोजन
बनेड़ा ( केके भण्डारी ) स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल बनेड़ा में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की अभिशंसा के क्रम में प्रारंभिक स्तर पर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग भारत सरकार द्वारा प्रखर राजस्थान कार्यक्रम आरंभ किया गया है।
दिनांक 9 सितंबर 2024 से 2 अक्टूबर 2024 तक आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम के तहत कक्षा 3 से 8 आयु वर्ग के सभी विद्यार्थियों हेतु पठन कौशल में प्रवाशीलता एवं पढ़ने की स्वस्थ आदत के विकास हेतु विद्यालय में पुस्तकालय दिवस का आयोजन किया गया।
विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ. कल्पना शर्मा ने बताया कि इसके अंतर्गत अभिभावकों, जनप्रतिनिधियों, शिक्षकों के साथ-साथ समस्त विद्यार्थियों को पुस्तकें प्रदान की गईं तथा उन्हें पुस्तक पढ़ने हेतु प्रेरित किया गया।
विद्यालय के वरिष्ठ पुस्तकालय अध्यक्ष राजेश कुमार पुरोहित ने बताया कि इस कार्यक्रम के अंतर्गत वे विद्यार्थी जिन्हें पढ़ने में कठिनाई महसूस होती है या अटक-अटक कर पढ़ते हैं के साथ सघन रूप से गतिविधियां करते हुए पठन कौशलों का विकास किया जाएगा तथा पठन कौशल की प्रवाशीलता व समझ के विकास हेतु शिक्षकों, माता-पिता और समाज के स्वयंसेवकों की मदद से गतिविधियां संचालित की जाएंगी।
पुस्तकालय दिवस के सफल आयोजन हेतु विद्यालय के विद्यालय के शिक्षकों दुर्गेश दोनोरिया ,ईश्वर सिंह चुंडावत ,अमृता खोईवाल, भगवत प्रसाद गुप्ता ,हेमंत कुमार गुर्जर ,एकता राठौर, मोनिका स्वर्णकार ,शिवराज वैष्णव, दीपक कुमार शर्मा, राजेश कुमार पुरोहित एवं परमेश्वर लाल शर्मा एवं अभिभावकों का सक्रिय सहयोग रहा।