आम रास्ते से अतिक्रमण हटाने को लेकर दिया ज्ञापन
X
बनेड़ा ( केके भण्डारी ) आम रास्ते से अतिक्रमण हटाने को लेकर ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर के नाम बनेड़ा उपखंड अधिकारी को ज्ञापन दिया ।
ज्ञापन में बताया कि बनेड़ा पुलिस थाने के सामने स्थित बालाजी नगर आवासीय कॉलानी रास्ता (बंगला का खेडा गांव का भी आम रास्ता) जिस पर अतिक्रमण हो रखा है उसे हटाने हेतु छ माह पूर्व भी बनेड़ा तहसीलदार को निवेदन किया था उसके उपरान्त पटवारी आदि ने मौका मुआवना किया जिसमे आम रास्ते पर अतिक्रमण पाया गया । उन्होने मौका रिपार्ट बनाकर तहसीलदार को प्रेषित की ।
छः माह निकलने के पश्चात् भी अतिक्रमण नहीं हटाया गया है। ज्ञापन में ग्राम वासियों द्वारा अतिक्रमण हटा कर जनता को राहत प्रदान की मांग की गईं ।
Next Story