फसल खराबे के मुआवजे को लेकर एसडीएम कार्यालय पर मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

बनेड़ा : अतिवृष्टि से हुए फसल खराबे का मुआवजा देने की मांग को लेकर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी बनेड़ा ब्लॉक के कार्यकर्ताओं ने बनेड़ा एसडीएम को मुख्यमंत्री जी के नाम ज्ञापन सौंपा। रालोपा के युवा मोर्चा ब्लॉक उपाध्यक्ष रामधन सारण ने बताया कि ज्ञापन में कार्यकर्ताओं ने मांग रखी कि बनेड़ा क्षेत्र में अतिवृष्टि से किसानों की फसल खराब हो चुकी है ।जिसकी जल्द से जल्द गिरदावरी करवाकर 10 दिनो में किसानों को मुआवजा देकर काश्तकारों को राहत प्रदान की जाए।पिछले वर्ष हुई अतिवृष्टि के समय पर भी गिरदावरी तो हुई लेकिन किसानों को मुआवजा अभी तक नहीं मिला । कार्यकर्ताओं ने मांग की है कि मुआवजा शीघ्रातिशीघ्र किसानों के खाते में डाला जाए । साथ ही जल जीवन मिशन के तहत घर घर नल कनेक्शन में हुए घोटाले की जांच और बनेड़ा ब्लॉक पर आधार सेंटर को तत्काल रूप से संचालित कराने की मांग की है । इस अवसर पर रालोपा के युवा मोर्चा ब्लॉक उपाध्यक्ष रामधन सारण ,युवा मोर्चा प्रदेश मंत्री राजेंद्र जाट नाहरगढ़ ,सोनू बालेसरिया, द्वारिका गुर्जर, कैलाश जाट भावेश कुमार , पप्पू लाल जाट ,अनिल जाट, संजय डसानिया,जमना लाल माली,जगदीश तोषनीवाल , सुखा गाडरी, सवाईराम प्रजापत,गोपाल डसानिया, देबी लाल लोहार,बंशी तोषनीवाल, प्रभु मांडिया, बद्री प्रजापत, शंकर तोषनीवाल, मोहन लाल, टोनू जीजवाड़िया सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे ।
