राजकीय महाविद्यालय बनेड़ा में एनएसएस शिविर के तीसरे दिन गूँजा मतदाता जागरूकता का संदेश

बनेड़ा (( KK Bhandari )) राजकीय महाविद्यालय बनेड़ा में राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के तत्वावधान में आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर के तृतीय दिवस का सफल आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का औपचारिक शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. (डॉ.) के. एल. मीणा द्वारा माँ सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया गया।कार्यक्रम का मुख्य केंद्र 'राष्ट्रीय मतदाता दिवस' रहा। इस अवसर पर स्वयंसेवकों द्वारा एक भव्य मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। हाथों में स्लोगन लिखी पट्टियाँ थामे विद्यार्थियों ने ग्रामीणों और युवाओं को मतदान के महत्व के प्रति जागरूक किया। रैली के पश्चात प्राचार्य डॉ. मीणा ने सभी स्वयंसेवकों और संकाय सदस्यों को निष्पक्ष एवं अनिवार्य मतदान की शपथ दिलाई। शिविर के तृतीय दिवस पर शारीरिक दक्षता और टीम भावना को बढ़ावा देने के लिए स्वयंसेवकों के विभिन्न दलों के मध्य सितोलिया खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
पारम्परिक खेल के माध्यम से विद्यार्थियों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। बौद्धिक सत्र के दौरान कार्यक्रम प्रभारी डॉ. सिद्धार्थ कुमार देसाई ने तकनीकी सत्र को संबोधित किया। उन्होंने सरकार द्वारा संचालित 'वोटर हेल्पलाइन' ऐप और पोर्टल के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होंने बताया कि किस प्रकार युवा घर बैठे अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वा सकते हैं और चुनावी प्रक्रियाओं की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। सत्र के अंत में आगामी चतुर्थ दिवस की विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत की गई, जिसमें सामाजिक सेवा और श्रमदान के लक्ष्यों को निर्धारित किया गया। कार्यक्रम का समापन सामूहिक वन्देमातरम गान के साथ देशभक्तिपूर्ण वातावरण में हुआ। इस अवसर पर महाविद्यालय का समस्त स्टाफ और एनएसएस स्वयंसेवक उपस्थित रहे ।
