केडेट को देश का एक जिम्मेदार नागरिक बनाती है एनसीसी - विधायक बैरवा

केडेट को देश का एक जिम्मेदार नागरिक बनाती है एनसीसी - विधायक बैरवा
X

बनेड़ा (( KK Bhandari )) "प्रदेश के युवाओं को देश की सेना में भर्ती होने व देश भक्ति की भावना जागृत करने में एनसीसी की अहम भूमिका है। एकता और अनुशासन के धेय्य को लेकर केडेट को देश का एक जिम्मेदार नागरिक बनाती है एनसीसी" - जयपुर में DDG एयर कमोडोर संपथ कुमार आनंद व कर्नल सेहरावत व अन्य अधिकारियों से मुलाकात के बाद विधायक डॉक्टर लालाराम बैरवा ने यह बात कही ।

विधायक कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के निर्देशानुसार विधायक डॉ लालाराम बैरवा को NCC की राज्य सलाहकार समिति का सदस्य बनाये जाने के बाद विधायक बैरवा ने एनसीसी मुख्यालय राजस्थान जयपुर में DDG एयर कमोडोर संपथ कुमार आनंद व कर्नल सेहरावत व अन्य अधिकारियों से मुलाकात की व NCC राजस्थान की प्रमुख इकाइयो व प्रदेश में एनसीसी के संचालन आदि के बारे में विस्तृत चर्चा की तथा प्रदेश में एनसीसी को और भी बेहतर बनाने के लिए साथ मिलकर कार्य करने व एनसीसी की समस्याओं को सरकार के समक्ष रखकर उनके निदान पर आवश्यक चर्चा की । एनसीसी राजस्थान के डीडीजी एयर कमोडोर संपथ कुमार आनंद ने विधायक बैरवा को भारतीय नेवी का प्रतीक चिन्ह के रूप में जंगी जहाज की प्रति (मॉडल) प्रदान किया ।

Tags

Next Story