मेंघरास में नवनियुक्त अध्यक्ष मेघवंशी का स्वागत, उमड़ा जनसैलाब

मेंघरास में नवनियुक्त अध्यक्ष मेघवंशी का स्वागत, उमड़ा जनसैलाब
X

बनेड़ा (हेमराज तेली) क्षेत्र के ग्राम पंचायत मेंघरास में मंगलवार को एक उत्साहपूर्ण माहौल में नवनियुक्त भीलवाड़ा जिला अध्यक्ष शंकर लाल मेघवंशी का मेंघरास में बलाई नवयुवक मंडल और ग्रामवासियों द्वारा ज़ोरदार स्वागत और अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर क्षेत्र के कई गणमान्य व्यक्तियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। मेंघरास चौराहा से थलियों का खेड़ा बलाई मोहल्ला तक डीजे के साथ एक वाहन रैली निकाली गई। जिसमें शंकर लाल मेघवंशी और उनकी पूरी टीम ने भाग लिया। रैली के बाद आयोजित स्वागत समारोह में मुख्य अतिथि शंकर लाल मेघवंशी का माला व साफा और तिलक लगाकर भव्य स्वागत किया गया। मंच से बोलते हुए नवनियुक्त जिला अध्यक्ष शंकर लाल मेघवंशी ने समाज के उत्थान के लिए हर समय तैयार रहने का वादा किया। उन्होंने राजनीतिक, सामाजिक, शैक्षिक और स्वास्थ्य जैसे किसी भी क्षेत्र में वंचितों का सहयोग करने की भावना व्यक्त की। धनोप माता कमेटी अध्यक्ष गोवर्धन बुनकर ने नवनियुक्त जिलाध्यक्ष को बधाई देते हुए समाज में अच्छी पहल और युवा नेतृत्व पर प्रसन्नता व्यक्त की। जेबीआर ग्रुप शाहपुरा के अध्यक्ष राम रतन मेघवंशी डाबला ने समाज के लिए हर समय सहयोग की भावना व्यक्त की और एकजुटता की ताकत पर बल दिया। इस अवसर पर बैरा ग्राम पंचायत से पूर्व सरपंच मोहन लाल मेघवंशी, ग्राम पंचायत मेंघरास के सरपंच सांवर मल सेन, श्रीजी ग्रुप के सत्यनारायण माली, सालरिया कलां से जयप्रकाश जाट सहित कई विशिष्ट अतिथि मौजूद रहें। लाम्बिया कलां, लांबिया खुर्द, राक्षी, मूशी, जसवंतपुरा और धूल खेड़ा से आए समाज के प्रतिष्ठित व्यक्तियों का भी बलाई नवयुवक मंडल की टीम द्वारा गर्मजोशी से स्वागत किया गया।

मंच संचालन मेंघरास के पूर्व सरपंच कैलाश चंद्र बलाई ने किया। उन्होंने अल्प समय में शानदार आयोजन करने के लिए पूरी टीम का आभार व्यक्त किया और समाज की एकजुटता की सराहना की। स्वागत समारोह को सफल बनाने में मेंघरास बलाई नवयुवक मंडल टीम के घीसु लाल मेघवंशी, जगदीश मेघवंशी (जेबीआर ग्रुप कोषाध्यक्ष), उदयलाल बलाई, भीमराज बलाई, सांवरमल बलाई, महावीर बलाई, राम प्रसाद बलाई, कैलाश चंद्र बलाई, जमनालाल बलाई, नारायण बलाई, राजू बलाई, कालू बलाई, नानू बलाई, मोहन बलाई, गोपाल बलाई, दिलखुश मेघवंशी और गोवर्धन बलाई ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। टीम ने सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया।

Next Story