मनोरथ पूर्ण होने पर श्री कोटड़ी चारभुजा नाथ मंदिर में बोलेरो कार भेंट

मनोरथ पूर्ण होने पर श्री कोटड़ी चारभुजा नाथ मंदिर में बोलेरो कार भेंट
X

बनेड़ा (( KK Bhandari )) क्षेत्र के पवित्र तीर्थ स्थल श्री कोटड़ी चारभुजा नाथ मंदिर में बुधवार को एक भक्त ने मनोरथ पूर्ण होने पर नई बोलेरो कार भेंट की। सांवर निवासी रोहित शर्मा ने मनोरथ सिद्धि होने पर एकांश, अवनीश माहेश्वरी, कमलेश आगाल, नीलेश पारीक के साथ उपस्थित हो कर मंदिर में वाहन भेंट किया।

इस अवसर पर मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष सुदर्शन गाड़ोदिया, पुजारी चंद्रशेखर पाराशर, सत्यनारायण पाराशर, निर्मल लोढ़ा और ओम पालीवाल सहित अन्य भक्तों ने श्रद्धालु का माला और दुपट्टा पहनाकर अभिनंदन किया। इस दौरान मंदिर ट्रस्ट सचिव श्याम सुंदर चेचाणी और ट्रस्ट कर्मी घनश्याम पोरवाल सहित कई भक्त उपस्थित रहे।

Tags

Next Story