राज्य सरकार के 2 वर्ष पूर्ण होने पर नगर पालिका बनेड़ा का स्वच्छता एवं श्रमदान विशेष अभियान

बनेड़ा (( KK Bhandari ))
राज्य सरकार के 2 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में नगर पालिका बनेड़ा द्वारा रविवार को स्वच्छता एवं श्रमदान का विशेष अभियान चलाया गया।
इस अभियान का उद्देश्य नगर को स्वच्छ, सुंदर एवं प्लास्टिक मुक्त बनाना तथा आमजन में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाना रहा।
विशेष अभियान के अंतर्गत नया बस स्टैंड, पुराना बस स्टैंड, मानकुंड, स्मारकों एवं परिसरों में श्रमदान एवं कचरा संग्रहण किया गया। इसके साथ ही सामुदायिक स्वच्छता परिसरों की सफाई कराई गई ।
अभियान के दौरान विद्यालयों के माध्यम से जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनमें विद्यार्थियों द्वारा स्वच्छता विषयक रंगोली बनाकर आमजन को स्वच्छता का संदेश दिया गया।
नगर पालिका परिसर एवं पी.एम. श्री अक्षय स्मारक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बनेड़ा में भी रंगोली एवं साफ-सफाई के कार्य किए गए ।
साथ ही नगर को सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त जोन बनाने के उद्देश्य से जागरूकता अभियान चलाया गया तथा प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक जब्ती की कार्रवाई भी की गई।
इस अभियान का सफलतापूर्वक क्रियान्वयन नगर पालिका बनेड़ा के अधिशासी अधिकारी प्रकाश चंद तेली, कनिष्ठ सहायक किशन लाल खटीक, नगरपालिका स्टाफ एवं जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया गया।
