एकदिवसीय वार्षिक वन भ्रमण कार्यक्रम संपन्न

एकदिवसीय वार्षिक वन भ्रमण कार्यक्रम संपन्न
X

बनेड़ा ( केके भण्डारी ) केशव अल्प बचत का एकदिवसीय वार्षिक वन भ्रमण कार्यक्रम रविवार को सफलतापूर्वक संपन्न हुआ । केशव अल्प बचत के बाल कृष्ण सोडाणी और भगवान सिंह पड़िहार ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी वार्षिक वन भ्रमण का आयोजन किया गया जिसमें 50 सदस्यों का दल बस द्वारा बनेड़ा से केशव अल्प बचत के वरिष्ठ सदस्य राजेंद्र प्रसाद नुवाल और केदार गगरानी के सानिध्य में परिवार सहित अल सुबह रवाना हुआ । यह दल सर्वप्रथम त्रिवेणी धाम पहुंचा जहां पर त्रिवेणी संगम में स्नान करने के पश्चात भोलेनाथ के दर्शन किए उसके बाद रास्ते में अल्पाहार करते हुए सीधा गोपीचंद भृतहरि की तपोभूमि झरिया महादेव पहुंचा वहां पर स्थित महादेव मंदिर में दर्शन करने के पश्चात वहां स्थित वन में भ्रमण और पहाड़ियों में रॉक क्लाइंबिंग और ट्रैकिंग की ।

उसके बाद यहां से भड़क महादेव पहुंचे जहां पर 7 फॉल्स प्राकृतिक झरने में नहाने का आनंद लेते हुए काफी समय व्यतीत किया । यहां से पुनः झरिया महादेव में आकर भोजन प्रसाद ग्रहण कर रवाना होकर जोगणिया माता जी के दर्शन करते हुए यह दल देर रात्रि को बनेड़ा पहुंचा । भोजन प्रभारी नारायण नुवाल, वाहन प्रभारी तेजपाल नुवाल और सुभाष नुवाल, नवीन बल्दवा, व्यवस्था प्रमुख सुनील कोठारी, तेजपाल गगरानी, नीरज हेड़ा, सुधीर सोनी, अजय शर्मा अनुरुद्ध पाटोदिया, सौरभ पारीक ने सम्पूर्ण यात्रा का उत्तम प्रबंधन किया । दल के सभी सदस्यों द्वारा बस में ही पारंपरिक वाद्य यंत्रों के साथ भजन और संगीत का भी रास्ते भर आनन्द लेते रहें।

Next Story