बबराणा में तेजाजी का एकदिवसीय मेला, ध्वज यात्रा के साथ उमड़ा आस्था का सैलाब

X
By - vijay |1 Sept 2025 6:36 PM IST
बनेड़ा। उपखंड क्षेत्र के बबराणा गांव में सोमवार को तेजाजी का एकदिवसीय मेला श्रद्धा और उत्साह के साथ भरा गया। सुबह 9 बजे तेजाजी स्थानक से डीजे की धुनों के बीच ध्वज यात्रा निकाली गई, जो शिव मंदिर, बड़े चारभुजा जी मंदिर और भदेरिया भैरुनाथ मंदिर से होते हुए पुनः तेजाजी स्थानक पर संपन्न हुई।
ध्वज यात्रा में सरदारनगर, कंकोलिया, मोतीपुरा, गाडरी खेड़ा, गोपालपुरा और कुंवार गांव से भी झंडियां लेकर बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। सुबह से तेज बारिश होने के बावजूद ग्रामीणों के उत्साह में कोई कमी नहीं आई।
मेले में बच्चों ने चाट-पकौड़ी और आइसक्रीम का लुत्फ उठाया, वहीं महिलाओं ने जमकर खरीदारी की। धार्मिक आस्था और सामाजिक मेल-मिलाप का यह आयोजन देर शाम तक पूरे गांव में उत्सव का माहौल बनाए रहा।
Tags
Next Story
