एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन

X
बनेड़ा ओपी शर्मा। केन्द्रीय सहकारी बैंक परिसर में मंगलवार को म्हारो खातो म्हारो बैंक में एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया
केन्द्रीय सहकारी बैंक भीलवाड़ा से प्रधान कार्यालय से प्रबंधक राजकुमार कुमावत व शाखा प्रबंधक रामरतन मीणा के सानिध्य में आयोजित सेमिनार में प्राथमिक दुग्ध उत्पादक सहकारी समितियों के सचिवों को म्हारो बैंक म्हारो खातो विषय पर विस्तार से जानकारी दी गई। साथ ही सचिवों को समिति के बचत खाता,चालू खाता और सदस्यों के बचत खाते खुलवाने हैतु। प्रैरित किया गया। इस दौरान लोन सुपरवाईजर रामप्रसाद कुमावत, डेयरी सुपर वाईजर सत्यनारायण किर सहित अन्य जने उपस्थित थे
Tags
Next Story