राजस्थान सरकार ने विधायक बैरवा को किया एनसीसी की राज्य सलाहकार समिति का सदस्य नियुक्त

By - vijay |17 May 2025 12:21 PM IST
बनेड़ा ( केके भण्डारी ) राजस्थान सरकार ने आदेश जारी करते हुए शाहपुरा बनेड़ा विधायक डॉ. लालाराम बैरवा को एनसीसी (नेशनल कैडेट कोर) की राज्य सलाहकार समिति का सदस्य नियुक्त किया। इस संबंध में सरकार द्वारा आदेश जारी किया गया, जिसमें स्पष्ट किया गया है कि विधायक डॉ. बैरवा की यह नियुक्ति एक वर्ष के लिए मान्य रहेगी ।
विधायक डॉ. लालाराम बैरवा ने दूरभाष वार्ता में बताया कि हमारे यशस्वी मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा दिया गया यह दायित्व गर्व के साथ ही जिम्मेदारी का विषय भी है। उन्होंने कहा कि वे प्रयास करेंगे कि एनसीसी को प्रदेश भर में और अधिक प्रभावी बनाया जाए।
डॉ. बैरवा ने कहा कि सरकारी स्कूलों, महाविद्यालयों और अन्य शिक्षण संस्थानों में एनसीसी की इकाइयों की स्थापना कर अधिक से अधिक युवा शक्ति को राष्ट्र सेवा के अभियान से जोड़ा जाएगा ।
Tags
Next Story
