राजकीय महाविद्यालय में रंगोली प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

बनेड़ा राजकीय महाविद्यालय बनेड़ा में स्वाधीनता दिवस के शुभ अवसर पर आयोजित हर घर तिरंगा कार्यक्रम तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वावधान में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. (डॉ.) कन्हैया लाल मीणा ने बताया कि इस प्रकार के आयोजनों से छात्रों के मन में देश के प्रति समर्पण भाव एवं स्वतंत्रता के प्रति गौरव की भावना विकसित होती है। देश भक्ति मात्र एक शब्द से बढ़कर कहीं अधिक है, जो उन युवाओं के दिल में गहराई से बसती है, जिनका अपने देश के साथ अटूट रिश्ता है। देश भक्ति राष्ट्रीय गौरव और एकता की भावना को बढ़ावा देती है।
कार्यक्रम अधिकारी ज्योति रानी रिठोदिया ने बताया कि देश के प्रति समर्पण एक गहरा और व्यापक विषय है जिसमें देश की सुरक्षा, समृद्धि और सम्मान के लिए अपनी प्रतिबद्धता और निष्ठा शामिल है। इस प्रकार के आयोजन ऐसे सक्रिय दृष्टिकोण है जो देश के कल्याण और विकास में योगदान के लिए प्रेरित करता है। उक्त प्रतियोगिता में महाविद्यालय की छात्राओं ने पूर्ण उत्साह के साथ भाग लिया उक्त प्रतियोगिता में बी.ए. प्रथम सेमेस्टर की छात्रा प्रतिभा, पारुल तथा सलोनी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान बी.ए. पंचम सेमेस्टर की छात्रा अलीशा, गायत्री, निधि और सानिया ने प्राप्त किया तथा तृतीय स्थान पर आयुषी पाटोदिया, संजू माली, पूजा बलाई, अंजलि, कृष्णा, खुशी और खुशबू कच्छावा रहे। उक्त कार्यक्रम में महाविद्यालय के संकाय सदस्य डॉ. सिद्धार्थ कुमार देसाई, मीनाक्षी शर्मा, सीताराम, शिवराज गोठवाल, ऋतुराज टोंग्या, राजकुमार मीणा आदि उपस्थित रहे।
