नेजे के साथ लोकगीत-भजन गाते पहुंचे तेजाजी के थान पर

नेजे के साथ लोकगीत-भजन गाते पहुंचे तेजाजी के थान पर
X

बनेड़ा ( केके भण्डारी ) कस्बे में शुक्रवार को तेजाजी के निर्वाण दिवस तेजा दशमी पर ग्रामीण नेजे और गाजे बाजे के साथ भजन, लोक गीत गाते - बजाते, नाचते हुए लोक देता तेजाजी के थान पर पहुंचे । वहाँ तेजाजी के दर्शन कर मंगल कामना की। बनेड़ा स्थित राम सरोवर तालाब के उस पार तेजाजी के स्थान पर भव्य मेला भरा गया जिसमें बनेड़ा के साथ ही आसपास के ग्रामीण भी बड़ी संख्या में पहुंचे और साथ ही वहाँ लोकगीतों व भजनों का भी आयोजन हुआ जिस पर भक्तों ने भाव विभोर होकर नृत्य किया । बनेड़ा थाना पुलिस भी जाप्ते के साथ मौजूद रही । शाम होते ही मेला परवान पर चढ़ने लगा और मेले में लोगों की भारी भीड़ उमडी । हर वर्ष देर रात तक इस मेले में भीड़ बनी रहती हैं ।

Next Story