बनेड़ा-आंगूचा मार्ग पर सड़क हादसा: मोटरसाइकिल और मोपेड की भिड़ंत में वृद्ध घायल

बनेड़ा-आंगूचा मार्ग पर सड़क हादसा: मोटरसाइकिल और मोपेड की भिड़ंत में वृद्ध घायल
X

बनेड़ा (हेमराज तेली) बनेड़ा-आंगूचा मार्ग स्थित कोडलाई चौराहे पर मंगलवार को एक मोटरसाइकिल और मोपेड के बीच भीषण टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में एक 70 वर्षीय वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार डाबला निवासी रामनिवास (70) पिता किशन शर्मा अपनी मोपेड पर सवार होकर जा रहे थे। तभी कोडलाई चौराहे के पास उनकी भिड़ंत एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल से हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि रामनिवास सड़क पर गिरकर चोटिल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही बनेड़ा 108 एम्बुलेंस सेवा तत्काल सक्रिय हुई। एम्बुलेंस पायलट प्रकाश चंद्र कुमावत और कंपाउंडर रमेश चंद्र गुर्जर ने बिना समय गंवाए मौके पर पहुंचकर घायल वृद्ध को संभाला। कंपाउंडर गुर्जर ने मौके पर ही प्राथमिक उपचार देने के बाद घायल को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) बनेड़ा पहुंचाया, जहां उनका उपचार जारी है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि बनेड़ा-आंगूचा रोड़ पर कोडलाई चौराहा एक संवेदनशील पॉइंट बन चुका है। सड़क पर स्पीड ब्रेकर (गति अवरोधक) न होने के कारण वाहन चालक अत्यधिक तेज गति से वाहन चलाते हैं, जिससे आए दिन यहाँ हादसे होते रहते हैं। प्रशासन और आमजन की सजगता ही भविष्य में होने वाली बड़ी घटनाओं को रोक सकती है। ग्रामीणों ने मांग की है कि इस चौराहे पर जल्द से जल्द स्पीड ब्रेकर बनवाए जाएं ताकि वाहनों की रफ्तार पर अंकुश लग सकें।

Next Story