ग्रामीण सेवा शिविर बामणिया में हुआ संपन्न

बनेड़ा (( KK Bhandari )) राज्य सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में आमजन की समस्याओं के समाधान हेतु स्थानीय स्तर पर ग्रामीण सेवा शिविर 2025 ग्राम पंचायत बामणिया में बुधवार को सरपंच रेखा चेचाणी, पंचायत समिति सदस्य महावीर प्रसाद जाट, उपखण्ड अधिकारी कांत व्यास, विकास अधिकारी धर्मपाल परसोया (शिविर प्रभारी), तहसीलदार संतोष कुमार सुनारीवाल एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों/कर्मचारियों की उपस्थिति में शुभारम्भ हुआ।
शिविर में शिविर प्रभारी के समक्ष ग्राम पंचायत क्षेत्र के निवासी एक बुजुर्ग का डॉ० नीला कुमावत एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने स्वास्थ्य परीक्षण किया एवं बलगम की जांच कराई गई। जांच रिपोर्ट के आधार पर टीबी की पुष्टि हुई, जिसके पश्चात चिकित्सा प्रभारी ने मरीज मदन बैरवा को आवश्यक दिशा निर्देश एवं सावधानियों के बारे में अवगत कराया। इस दौरान शिविर प्रभारी एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा मरीजों को को निक्षय किट वितरित किए।
वहीं निक्षय किट प्राप्त करने वाले लाभार्थियों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए शिविर प्रभारी व राज्य सरकार को इस कार्यक्रम के लिए बहुत बहुत धन्यवाद ज्ञापित किया।
गुरुवार को यह शिविर महुवा खुर्द ओर चमनपुरा में लगेगा ।
