सप्तम ब्लॉक स्तरीय पोषण मेले का हुआ आयोजन

सप्तम ब्लॉक स्तरीय पोषण मेले का हुआ आयोजन
X


बनेड़ा ( KK Bhandari ) महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत पोषण मेले का आयोजन किया गया बनेड़ा उपखंड अधिकारी कांत व्यास द्वारा सरस्वती मां का दीप प्रज्वलित करके ब्लॉक स्तरीय पोषण मेले का शुभारंभ किया गया जिसमें आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा बनाए गए 70 व्यंजनों की प्रदर्शनी की गई। पोषण रैली भी निकाली गई। और गर्भवती महिलाओं की गोद भराई एवं अन्नप्राशन इत्यादि रस्में निभाई गई और व्यंजन एवम अच्छा कार्य करने वाली महिलाओं सभी को परितोषित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में गणेश नारायण अतिरिक्त विकास अधिकारी, सुरेश पारीक मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, मीनाक्षी यादव बाल विकास परियोजना अधिकारी ,वरिष्ठ सहायक देवीलाल, श्याम कुमार शर्मा ब्लॉक समन्वयक, जमना आर्य, निर्मला महिला पर्यवेक्षक, समस्त कार्यकर्ता में उपस्थित रहे।

Next Story