सामाजिक संस्थाओं ने जरूरतमंद बच्चों को वितरित की जर्सियां, जूते व मोजे

सामाजिक संस्थाओं ने जरूरतमंद बच्चों को वितरित की जर्सियां, जूते व मोजे
X

बनेड़ा (( KK Bhandari )) क्षेत्र में सामाजिक सरोकारों को निभाते हुए श्रीमती निर्मला देवी ओस्तवाल सेवा संस्थान भीलवाड़ा एवं सारथी गोल्ड भीलवाड़ा द्वारा जरूरतमंद बच्चों के लिए सहायता सामग्री वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस अवसर पर बनेड़ा क्षेत्र के लांबिया खुर्द स्थित राजकीय विद्यालय के निर्धन छात्र-छात्राओं को कुल 280 जर्सियां, 280 जोड़ी जूते एवं 280 जोड़ी मोजे वितरित किए गए।

कार्यक्रम का आयोजन जिला परिषद सदस्य शंकर लाल जाट एवं एसडीएमसी अध्यक्ष नरेश जाट के तत्वावधान में संपन्न हुआ।

कार्यक्रम में बीना बांगड़ (चेयरपर्सन), एकता ओस्तवाल (अध्यक्षा), दीपशिखा नैनावटी (सचिव, सारथी गोल्ड) सहित नीलू सूर्या, वर्षा बियानी, प्रतीक्षा मेलाना, तरंग जैन, सौरभ बाफना, जुगल किशोर मोदी उपस्थित रहे।

विद्यालय परिवार की ओर से प्रधानाचार्य सुरेश कुमार गुर्जर एवं नंदिता भंडारी ने आगंतुकों एवं सहयोगी संस्थाओं का आभार व्यक्त किया।

Tags

Next Story