आहार में पोषक तत्वों की आवश्यकता विषय पर विशेष व्याख्यान का आयोजन संपन्न

बनेड़ा (( KK Bhandari ))
मस्तिष्क के उचित कार्य के लिए पोषक तत्व महत्वपूर्ण हैं, जो बेहतर एकाग्रता, याददाश्त और सीखने की क्षमता में वृद्धि करते हैं। इसी उद्देश्य से राजकीय महाविद्यालय बनेड़ा में महिला प्रकोष्ठ के अंतर्गत राज्य महिला नीति की अनुपालना में छात्राओं हेतु "आहार में पोषक तत्वों की आवश्यकता" विषय पर विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. (डॉ.) कन्हैया लाल मीणा ने कार्यक्रम के अध्यक्षता करते हुए बताया कि किशोरावस्था में विशेष रूप से बालिकाओं के लिए पोषक तत्वों की अत्यंत आवश्यकता होती है। यदि नियमित भोजन में समस्त पोषक तत्वों को सम्मिलित किया जाए, तो छात्राएं अनेक बीमारियों से अपना बचाव कर सकती हैं। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय उपरेड़ा से अध्यापिका कांता धोबी ने अपनी विशिष्ट व्याख्यान में बताया कि विभिन्न पोषक तत्व हमारे शरीर को निर्मित करते हैं, साथ ही इन्होंने शारीरिक स्वच्छता के विभिन्न उपाय भी बताए।
महिला प्रकोष्ठ प्रभारी श्रीमती ज्योति रानी रिठोदिया ने बताया की पोषक तत्वों की आवश्यकता और वैयक्तिक स्वच्छता हेतु छात्राओं को स्वयं जागरूक रहना अति आवश्यक है। पोषक तत्व अनेक बीमारियों से लड़ने में अहम भूमिका निभाते हैं। अतः संतुलित आहार ही स्वस्थ रहने का उपाय है।
उक्त कार्यक्रम में महाविद्यालय के संकाय सदस्य सुबोध कुमार शर्मा, सिद्धार्थ कुमार देसाई, मीनाक्षी शर्मा, सीताराम, शिवराज गोठवाल, राजकुमार मीणा, अमृतलाल जीनगर, रघुनाथ शर्मा आदि उपस्थित रहे।
