श्रावण मास के दूसरे सोमवार को बनेड़ा में विशेष रुद्राभिषेक का आयोजन

श्रावण मास के दूसरे सोमवार को बनेड़ा में विशेष रुद्राभिषेक का आयोजन
X

बनेड़ा ( केके भण्डारी ) श्रावण मास के दूसरे सोमवार को बनेड़ा कस्बे के श्रीसिद्धेश्वर महादेव मंदिर में विशेष रुद्राभिषेक एवं पंचवक्त्र पूजन किया गया। पंडित अभय शंकर शर्मा ने बताया कि मंदिर की स्थापना से ही प्रत्येक वर्ष श्रावण मास में प्रतिदिन रुद्राभिषेक किया जाता है। इस विशेष अनुष्ठान में सुभाष व्यास, विजय पाराशर, सुधाकर पाटोदिया, अनिरुद्ध पाटोदिया, भुवनेश त्रिपाठी, इंदीवर देराश्री, दीपंकर पारीक, सचिन पारीक, अनिल तम्बोली, सुनील धावा एवं सुयश आदि उपस्थित रहे।

Tags

Next Story