ताई क्वांडो में राज्य स्तर पर छात्र-छात्राओं का हुआ चयन

X
By - vijay |17 Sept 2025 11:33 PM IST
बनेड़ा (( KK Bhandari ))69 वी जिला स्तरीय ताईकवांडो 17 व 19 वर्षीय छात्र/छात्रा वर्ग विद्यालयी प्रतियोगिता रा. ऊ. मा. वि. आशाहोली (रायपुर) भीलवाड़ा में संपन्न हुई, इसमें रा. ऊ. मा. वि. लांबिया खुर्द की शारीरिक शिक्षक श्रीमति नंदिता भण्डारी व टीम प्रभारी भंवर बैरवा, उर्मिला गोदारा के नेतृत्व में छात्र वर्ग में नितेश जाट, विशाल जाट, जोनू लुहार, देवराज जाट, नवीन जाट, तथा छात्रा वर्ग में रवीना जाट, काजु जाट, अंजली जाट का राज्यस्तर पर चयन हुवा है ।
राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता आयोजन रा. बा.ऊ. मा. वि. शाहपुरा (जयपुर) 30 सितम्बर से होगा ।
Tags
Next Story
